अलीगढ़ पुलिस ने एक एनकाउंटर में दो शातिर बदमाशों को मार गिराया। एनकाउंटर की यह घटना मीडिया के सामने घटित हुई और लोकल के साथ ही राष्ट्रीय मीडिया ने भी सीधे इस लाइव एनकाउंटर को कवर किया। घटना अलीगढ़ के हरदुआगंज के मछुआ गांव की है।
25-25 K के दो दुर्दांत इनामी अपराधी मुस्तकीम एवम नौशाद पुलिस मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल, दौराने उपचार मृत्यु |@dgpup @Uppolice @adgzoneagra @digrangealigarh @UPGovt @CMOfficeUP @upcoprahul pic.twitter.com/xH0RK8PuTc
— ALIGARH POLICE (@aligarhpolice) September 20, 2018
कुछ देर तक चले इस एनकाउंटर में पुलिस ने दो अपराधियों मुस्तकीम और नौशाद को मार गिराया। इन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम था। बताया जा रहा है कि इन दोनों पर छह लोगों की हत्या का आरोप था, इसके साथ ही यह दो साधुओं की हत्या से भी जुड़े हुए बताए गए।
अलीगढ़ के एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव के मुताबिक मुस्तकीम और नौशाद ने पुलिस टीम पर फायरिंग की थी। बाद में जब इनका पीछा किया गया तो मछुवा गांव आकर एक सरकारी बिल्डिंग में छुप गए थे। पुलिस के मुताबिक ये दोनो बदमाश मुठभेड़ में बुरी तरह से घायल हो गए थे और इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई।
#WATCH: Encounter between police and criminals in Harduaganj's Mahua village in Aligarh district. Two criminals were killed in the encounter. (20.09.2018) pic.twitter.com/oahPijuZMG
— ANI UP (@ANINewsUP) September 21, 2018
पुलिस ने ये भी कहा कि इस एनकाउंटर के बारे में हम सबकुछ पारदर्शी रखना चाहते थे, मीडिया से कुछ भी छिपाया नहीं गया, जो भी घटित हुआ उसकी जो फोटो और वीडियो लेना चाहता था उसे उसकी पूरी आजादी थी। मीडिया को एनकाउंटर से जुड़ी हर डीटेल शेयर की गई।