मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर का दो साल पुराना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो उनके पढ़ाई के दौरान की है. वो हरियाणा के सोनीपत के भगत फूल सिंह गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रही हैं. उन्होंने जब मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया था तब से लेकर अब तक उनकी पर्सनैलिटी में जमीन आसामान का अंतर आ गया है. मानुषी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो बेहतर साधारण दिख रही हैं.
Miss Chillar #MissWorld2017 2yrs ago pic.twitter.com/q5LaP4E6ub
— Bhairavi Goswami (@bhairavigoswami) November 21, 2017
मानुषी खूबसूरत तो हैं ही साथ ही हाजिरजवाब भी हैं. यानी कि ब्यूटी विद ब्रेन का पर्फेक्ट उदाहरण. लेकिन इस मकाम तक पहुंचने के लिए मानुषी ने दिन-रात मेहनत की है.
वीडियो में मानुषी बेहद साधारण स्टूडेंट लग रही हैं, वीडियो देखकर आपको खुद ही अंदाजा हो जाएगा कि मानुषी ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के लिए कितनी मेहनत की होगी: