डेरा सच्चा सौदा के राम रहीम के रेप केस में दोषी पाए जाने के बाद कई राज्यों में हिंसा है।आर्मी सिरसा में राम रहीम के आश्रम में घुस गई है, डेरे में भारी संख्या में समर्थकों मौजूद हैं जो लाठियां और पत्थर लिए खड़े हुए हैं।
#RamRahimVerdict: Army conducts flag march in Punjab's Mansa. pic.twitter.com/XuannLevC2
— ANI (@ANI) August 26, 2017
हालात को काबू पाने के लिए सेना की मदद में पुलिस भी जुटी हुई है। राम-रहीम के समर्थकों ने शुक्रवार को जहां गुरमीत राम रहीम के जन्म स्थल श्रीगंगानगर में तोड़-फोड़ व आगजनी की। वहीं शुक्रवार रात कोटा मंडल के भौंरा रेलवे स्टेशन को फूंक डाला। यहीं ही बाबा के चेलों ने स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट भी की।
Along with Army & Rapid Action Force, Police has also entered the premises of #DeraSachaSauda HQ in Haryana's Sirsa #RamRahimSingh pic.twitter.com/Y5tVg1BCp4
— ANI (@ANI) August 26, 2017
डेरा समर्थकों की हिंसा के चलते पंजाब और हरियाणा की कई शहरों और जिलों में कर्फ्यू लगा दिया है, साथ ही दिल्ली-एनसीआर में धारा-144 लागू है। बता दें कि राम रहीम के समर्थकों के उग्र होने के बाद हुई हिंसा में 30 लोगों की मौत हो गई और 300 से ज्यादा घायल हो गए हैं।
इस बीच हरियाणा में हुए हिंसा फैलने के चलते सीएम मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे की मांग की जा रही है। वहीं डेरा समर्थकों के प्रदर्शन को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज 11 बजे आपात बैठक बुलाई है। चंडीगढ़ हाई कोर्ट ने समर्थकों द्वारा की गई आगजनी व तोड़फोड़ पर सख्त रवैया अपनाते हुए स्पष्ट कर दिया कि जो भी नुक्सान हो रहा है उसकी भरपाई डेरा की संपत्ति अटैच कर की जाएगी।
डेरा समर्थकों का हिंसक प्रदर्शन हरियाणा, राजस्थान, यूपी और उत्तराखंड तक जारी है।