आज रेप केस में आरोपी दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह पर सजा का ऐलान किया जाएगा. राम रहीम रोहतक जेल में हैं. जेल के आसपास किसी भी संदिग्ध को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं. शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद सरकार ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. हरियाणा और पंजाब में भारतीय सेना की 28 टुकड़ियां तैनात की गई हैं.
जानकारी के मुताबिक, पंजाब के मुक्तसर, मनसा जिलों और हरियाणा के सिरसा और पंचकूला में सेना को तैनात किया गया है. सेना की एक टुकड़ी में करीब 100 से 120 जवान होते हैं. हरियाणा के एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) मो. अकील ने बताया कि रोहतक में अर्धसैनिक बलों की 23 कंपनियां तैनात की गई हैं. इसके साथ ही रोहतक, सिरसा, अंबाला, पंचकूला सहित कई जिलों में धारा 144 लागू रहेगी. सरकार ने हिंसा करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश जारी किए हैं.
रोहतक रेंज के आईजी नवदीप ने बताया कि राम रहीम को होने वाली सजा के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अर्धसैनिक बल और पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे. सभी जजों के आवासों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मीडिया की सुरक्षा के साथ उनके कवरेज के लिए जगह निश्चित की गई है. जेल के अंदर ही कोर्ट रूम बनाया गया है. डेरा के किसी भी समर्थक को शहर में घुसने नहीं दिया जाएगा. जेल के पास किसी भी संदिग्ध को देखते ही गोली मारने के आदेश हैं.
रोहतक के उपायुक्त अतुल कुमार ने बताया कि जिले में हालत पूरी तरह नियंत्रण में है. पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान किसी भी स्थिति से निबटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने कहा कि रोहतक आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है. जांच के दौरान जो भी व्यक्ति पहचान पत्र नहीं दिखा पाता है या आने का सही कारण नहीं बता पाता है तो उसे हिरासत में ले लिया जाएगा. रोहतक की सीमा पर नाका बनाए गए हैं. ड्यूटी मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है.
एडीजीपी अकील मोहम्द ने चेतावनी दी है कि कोई भी डेरा समर्थक बाहर दिखा, तो यह उनके लिए अच्छा नहीं होगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रोहतक जेल की सुरक्षा को लेकर उच्च अधिकारीयों की टीम भेजी है. एडीजीपी और सीआईडी प्रमुख अनिल राव हेलीकॉप्टर से सीधे रोहतक जेल पहुंच चुके हैं. इन अधिकारीयों ने जेल और शहर नाकेबंदी के सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लिया है. यह टीम सुरक्षा के इंतजामों के बारे में लगातार सीएम को अपनी रिपोर्ट दे रही है.
एनएसए अजीत डोभाल ने भी रविवार को आला अधिकारियों के साथ बैठक की है. हालात पर नजर रखने और समन्वय के लिए गृह मंत्रालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है. हरियाणा और पंजाब में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं मंगलवार तक स्थगित रहेंगी. मोबाइल इंटरनेट सेवा 29 अगस्त को सुबह 11.30 बजे तक स्थगित की गई है. सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय परिसर में इंटरनेट लीज लाइनें भी बंद रहेंगी. कई जिलों में सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे.
If any unidentified person tries to go near high security area at Sunaria jail complex, 'shoot at sight' can be implemented:IGP Rohtak Range pic.twitter.com/tGnYe92dol
— ANI (@ANI) August 28, 2017