
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम पर खेला जा रहा है। मैच पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने चार विकेट के नुकसान पर 284 रन बना लिए। मोईन अली (120) और बेन स्टोक्स (5) नॉटआउट लौटे। इससे पहले जॉनी बेयरस्टो एक रन से अर्धशतक जड़ने से चूक गए। बेयरस्टो 49 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर कैच आउट हुए|
मोईन अली ने 209 गेंदों में 10 चौकों की मदद से सेंचुरी बनाई। ये अली की 5वीं टेस्ट सेंचुरी है। अली और बेयरस्टो के बीच 86 रनों की साझेदारी हुई। इससे पहले तीसरा विकेट जो रूट का गिरा। रूट सेंचुरी से 12 रनों से चूक गए और रवींद्र जडेजा की गेंद पर कॉट बिहाइंड हुए। दोनों के बीच 146 रनों की साझेदारी हुई। जडेजा ने फ्लैट और वाइड गेंद फेंकी और पार्थिव पटेल ने कैच लिया। भारत की अपील को फील्ड अंपायर ने ठुकरा दिया। कुछ देर सोचने के बाद कोहली ने डीआरएस का इस्तेमाल किया और फैसला भारत के हक में गया। इस तरह से रूट पवेलियन लौटे और टीम इंडिया को बड़ी सफलता मिली। 21 रनों तक दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवाने के बाद जो रूट और मोइन अली ने मिलकर स्कोर 150 पार पहुंचाया था|
कीटन जेनिंग्स बिना खाता खोले जबकि एलिस्टेयर कुक 10 रन बनाकर आउट हुए। एलिस्टेयर कुक ने पहली ही गेंद पर दो रन लेकर 11,000 रन पूरे किए, इसके बाद ईशांत शर्मा ने इंग्लैंड को सात रनों पर पहला झटका दिया। कीटन जेनिंग्स बिना खाता खोले आउट हुए। जो रूट और कुक ने स्कोर 21 रनों तक ही पहुंचाया था कि रविंद्र जडेजा ने कुक को आउट कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया|
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम में बड़े बदलाव हुए। स्टुअर्ट ब्रॉड ने चोट से वापसी की है और लियाम डॉसन इस मैच से डेब्यू किया। चोटिल जेम्स एंडरसन बाहर हैं इसके अलावा क्रिस वोक्स को भी टीम में जगह नहीं मिली। वहीं टीम इंडिया में भुवनेश्वर कुमार की जगह ईशांत शर्मा को शामिल किया गया है। जयंत यादव चोटिल हैं उनकी जगह अमित मिश्रा प्लेइंग इलेवन में शामिल हैं|