चीन सिक्किम में भारत, भूटान और चीन के ट्राई-जंक्शन पर मौजूद अपनी सेना को हटाने पर राजी हो गया है। 2 महीने से जारी इस सीमा पर विवाद के बाद अब धीरे-धीरे दोनों देशों की सेनाएं सीमा से हटेगी।
On this basis, expeditious disengagement of border personnel at the face-off site at Doklam has been agreed to and is on-going: MEA
— ANI (@ANI) August 28, 2017
In recent weeks, India&China maintained diplomatic communication in respect of incident at Doklam: MEA on Doklam Disengagement Understanding
— ANI (@ANI) August 28, 2017
कूटनीतिक और रणनीतिक तौर पर इसे भारत की जीत माना जा रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
MEA Press Statement on Doklam Disengagement Understanding pic.twitter.com/fVo4N0eaf8
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) August 28, 2017
विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है, ‘हाल के हफ्तों के दौरान भारत और चीन ने डोकलाम को लेकर कूटनीतिक बातचीत जारी रखी। इस बातचीत में हमने एक दूसरे की चिंताओं और हितों पर बातचीत की। इस आधार पर डोकलाम पर जारी विवाद को लेकर हमने सीमा पर सेना हटाने का फैसला किया है और इस पर कार्रवाई शुरू हो गई है।’ आपको बता दें कि भारत इस मसले को बातचीत के जरिए सुलझाने के पक्ष में था, जबकि दूसरी तरफ चीन भारत को लगातार युद्ध की धमकी दे रहा था। अंत में भारत चीन को अपना पक्ष समझाने में कामयाब रहा।