गुजरात कांग्रेस के 44 विधायक बंगलूरू में जिस रिजॉर्ट में रुके हैं, उस रिजॉर्ट पर सुबह 7 बजे से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट छापेमारी कर रहा है। ये छापेमारी कर्नाटक के उर्जामंत्री डी के शिवकुमार के घर के साथ ही 39 जगहों पर चल रही है।
कर्नाटक के उर्जामंत्री डी के शिवकुमार गुजरात कांग्रेस के विधायकों के मेजबान हैं और उन्हीं की देखरेख में कांग्रेस विधायकों को गुजरात से लाकर यहां रखा गया है।
कांग्रेस ने इसे बीजेपी की बौखलाहट बताया है और कहा है कि बीजेपी सिर्फ 1 राज्यसभा सीट जीतने के लिए हर गलत कदम उठा रही है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ये छापेमारी सुबह 7 बजे से ही शुरू कर दी। ये छापेमारी कर्नाटक के उर्जामंत्री डी के शिवकुमार पर की जा रही है।
IT raids began at 7 AM this morning; Karnataka energy Minister DK Shivakumar was in-charge of hospitality for Gujarat Cong MLAs in Bengaluru
— ANI (@ANI_news) August 2, 2017
ईगलटन गोल्फ रिजॉर्ट के अलावा कर्नाटक के उर्जामंत्री डी के शिवकुमार के कनकपुरा और सदाशिवनगर स्थित घरों में भी छापेमारी की जा रही है। इसके साथ ही ईगलटन गोल्फ रिजॉर्ट के उन कमरों के साथ में भी छापेमारी चल रही है, जिनमें कांग्रेसी विधायक रुके हुए हैं। इसके अलावा ईगलटन गोल्फ रिजॉर्ट के रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। कर्नाटक के उर्जामंत्री डी के शिवकुमार पर आर्थिक अनियमितताओं के आरोप हैं। इसी क्रम में ये छापेमारी की जा रही है।
#Visuals from the resort: Income Tax department raids Eagleton Golf Resort in Bengaluru where Congress Gujarat MLAs are staying. pic.twitter.com/cLMzcQfkAj
— ANI (@ANI_news) August 2, 2017