उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनावों के वोटों की काउंटिंग जारी है। रुझानों में यूपी में बीजेपी को तीन चौथाई बहुमत मिल चुका है। यूपी की सत्ता में बीजेपी की 15 साल बाद वापसी करेगी। उत्तराखंड में भी बीजेपी को बहुमत मिल चुका है। नोटबंदी के बाद इन 5 राज्यों के नतीजे बीजेपी और नरेंद्र मोदी के लिए अहम बताए जा रहे थे। पंजाब के रुझान में कांग्रेस को बहुमत मिल चुका है। मणिपुर के रुझानों में कांग्रेस-बीजेपी में कड़ी टक्कर है। गोवा में कांग्रेस तो मणिपुर में बीजेपी आगे है। प्रधानमंत्री की लोकप्रियता और उनके सुधार एजेंडों की कसौटी के तौर पर देखे जा रहे पांच राज्यों के चुनाव परिणाम के रुझान आने शुरू हो गए हैं। लोकसभा चुनाव 2019 के सेमीफाइनल के तौर पर भी देखे जा रहे इन चुनावों को गेमचेंजर माना जा रहा है|
– महोबा: सदर से BJP प्रत्याशी राकेश कुमार 5184 वोट से आगे,चरखारी क्षेत्र से BJP के ब्रजभूषण भी 5132 वोट से आगे
– हाथरसः तीसरे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी हरिशंकर माहौर आगे
– रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट, बीजेपी प्रत्याशी भरत चौधरी आगे
– शाहजहांपुर 5वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी रौशन लाल वर्मा से जितिन आगे
– गाजीपुरः सैदपुर सीट से बीजेपी के विद्यासागर सोनकर आगे
– वाराणसी दक्षिणी सीट पर बीजेपी पीछे
– अकाली दल के बिक्रम सिंह मजीठिया आगे चल रहे हैं।
– मुजफ्फरनगर की 6 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है।
मणिपुर के थौबल सीट पर सीएम ओकराम ईबोबी सिंह जीते
– यूपी की 403 सीटों के रुझान में ईटीवी के मुताबिक बीजेपी को 290 सीटों पर बढ़त, सपा-82, बसपा-23 और कांग्रेस-12 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
– मणिपुर के रुझानों में बीजेपी 7 सीटों पर आगे, कांग्रेस – 4 और अन्य- 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
– गोवा के रुझानः कांग्रेस – 7, बीजेपी- 5, एमएजी-2, एनसीपी-1, अन्य- 2
– पंजाब कांग्रेस उपाध्यक्ष सुनील जाखड़ अबोहर सीट से पीछे चल रहे हैं।
– चंडीगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर, पटाखेबाजी और मिठाइयों का हो रहा वितरण
– यूपी के रुझानों में ईटीवी के मुताबिक बीजेपी 283 सीटों पर आगे, सपा गठबंधन-93 और बसपा 28 सीटों पर आगे चल रही है।
– जालौन के कालपी से बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह आगे
– हापुड़: धौलाना से बीजेपी प्रत्याशी रमेश चंद्र तोमर 6100 वोटों से आगे
– यूपी के रुझानः बीजेपी – 278, सपा गठबंधन- 94, बसपा – 26, अन्य – 12
– अमृतसर ईस्ट सीट से कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू आगे
– पंजाबः कांग्रेस-60, अकाली गठबंधन- 29, आप- 25
– जसवंतनगर से सपा के शिवपाल सिंह यादव
– बाराबंकी की जैदपुर सीट से कांग्रेस के तनुज पुनिया आगे
– कानपुर की गोविंद नगर सीट से बीजेपी के सत्यदेव पचौरी आगे
– यूपी के रुझानों में बीजेपी 275 सीटों पर आगे। सपा गठबंधन 89 सीटों पर आगे चल रहा है और बसपा 25 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
– पंजाब में कांग्रेस 55, बीजेपी 26 और आप 25 सीटों पर आगे
– गोवा में कांग्रेस 5 सीटों पर और बीजेपी 3 सीटों पर आगे
– सरोजनीनगर में अखिलेश यादव के भाई अनुराग यादव आगे चल रहे हैं। यहां से बीजेपी कैंडिडेट स्वाती सिंह तीसरे नंबर पर हैं।
– आगरा के फतेहाबाद से सपा के डॉ. राजेंद्र सिंह 600 वोटों से आगे।