समाजवादी पार्टी में गहराया हुआ संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा हैं. बैठक और मीटिंग के दौर के बाद मंगलवार को सपा के मुखिया मुलायम सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें सभी बर्खास्त नेता आए.
पार्टी में इन नेताओं के वापसी की अटकलें लगाई जा रही हैं. हैरान कर देने वाली बात ये रही कि इस काफ्रेंस में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शामिल नहीं हुए.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुलायम सिंह ने कहा कि हमारा परिवार एक है, पार्टी एक है. पूरी ताकत से सभी नेता एक हैं. पार्टी में कुछ लोग साजिश कर रहे हैं. अखिलेश मुख्यमंत्री बने रहेंगे.
ये रही प्रेस कांफ्रेंस की 15 बड़ी बातें
- साजिश करने वालों का जनाधार नहीं
- बर्खास्त मंत्रियों का फैसला सीएम पर छोड़ा
- जनता के लिए काम करता रहूंगा, मेरा पूरा राजनीतिक जीवन जनता के कल्याण के लिए
- लोहिया के रास्ते पर ही चलता हूं
- अखिलेश यादव मुख्यमंत्री हैं
- सभी नेता एक साथ हैं
- अमर सिंह को बीच में क्यों लाते हो
- हमारा परिवार एक है, पार्टी एक है
- जनता के लिए काम कर रहा हूं
- अखिलेश के सीएम पद पर किसी को आपत्ति नहीं
- रामगोपाल की बात को कोई महत्व नहीं देता हूं
- कुछ लोग षड्यंत्र कर रहे हैं
- बहुमत के बाद ही होगा सीएम का फैसला
- अब दो महीने के लिए क्या विचार करना, अखिलेश ही सीएम रहें
- हमारी पार्टी लोकतांत्रिक है