गुरुवार को राज्यसभा में बहस के दौरान कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने मोदी सरकार सवाल किया कि डोकलाम विवाद सुलझाने के लिए केंद्र के पास क्या नीति है?
उन्होंने कहा कि मौजूदा मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि उनकी सरकार विदेशी नीति में स्थिरता की कमी है। उन्होंने आगे कहा कि भारत और पाक शंघाई सदस्य हैं। और रूस ने पाकिस्तान के साथ रक्षा सौदा किया है। उन्होंने कहा कि पाक ने टर्की के साथ भी ऐसा ही किया है।
Give us an idea? Is there a window open so that this stand-off can be resolved?: Anand Sharma, Congress in #RajyaSabha on #Doklam
— ANI (@ANI_news) August 3, 2017
You were going to Afghanistan & got down at Lahore mid-way, till date PM hasn't told what talks took place: Anand Sharma, Cong #RajyaSabha pic.twitter.com/i6NUHnkGCM
— ANI (@ANI_news) August 3, 2017
इसी प्रश्न को दोहराते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पूछा कि आखिरकार आपका कैसा रोड़मैप है, क्या इसके बारे में आपने कभी विचार किया है। उन्होंने कहा कि सरकार कभी कुछ कहती है तो कभी कुछ और । इससे देश को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने मोदी को निशाने में लेते हुए कहा कि वह अफगान से लाहौर की यात्रा पर गए जबकि अफगान से हमारे संबंध बहुत ही संवेदनशील है। तो फिर उन्होंने ऐसा क्यों किया? उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अबतक 65 देशों की यात्रा की है लेकिन संसद को आजतक कुछ नहीं बताया कि उनकी इन यात्राओं से देश को क्या हासिल हुआ है।