राहुल गांधी पर सोमवार को जूता फेंका गया। कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट उत्तर प्रदेश में किसान यात्रा कर रहे हैं। इसी दौरान सोमवार दोपहर सीतापुर में पीछे से एक शख्स ने उन पर जूता उछाला। आरोपी को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
राहुल पर जूता उछालने वाले शख्स ने क्या कहा…
– आरोपी ने कहा- ”मारा इसलिए है, क्योंकि 60 साल से इन्होंने देश को गर्त में डाल दिया है।”
– ”दो साल हो गया है पत्रकारिता करते हुए। इतना परेशान हो चुके हैं, जिसका जवाब नहीं है।”
– ”जूता इसलिए मारा, क्योंकि ये कह रहे हैं कि बिजली हाफ, किसान के कर्ज माफ। 60 साल जब सत्ता में राज किया, तब इन्होंने माफ क्यों नहीं किया।”