सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर पंचकूला की सीबीआई अदालत का फैसला आ चूका है, सीबीआई अदालत ने सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिया है, इस मामले में अब 28 अगस्त सजा सुनाई जाएगी ।
#FLASH Panchkula's Special CBI Court finds Dera Chief Ram Rahim Singh guilty of rape. #RamRahimVerdict pic.twitter.com/RzzfthzVZr
— ANI (@ANI) August 25, 2017
कोर्ट के आसपास के कई इलाकों की बिजली काट दी गई है।
निर्णय सुनाने से पहले कोर्ट में मौजूद सभी लोगों के मोबाइल फोन बंद करवा दिए गए थे, साथ ही आसपास के इलाके की बिजली भी बंद कर दी गई है।
Quantum of sentence to be announced on August 28 #RamRahimVerdict
— ANI (@ANI) August 25, 2017
Crowd in the vicinity of Panchkula's Special CBI Court #RamRahimVerdict pic.twitter.com/awISEQGCFm
— ANI (@ANI) August 25, 2017