किसान यात्रा के तहत बुधवार को राहुल गांधी जब बरेली और रामपुर के बीच रोड शो कर रहे थे तो उनके सामने ही SPG के साथ कार्यकर्ता भिड़ गए। कार्यकर्ता राहुल गांधी से मिलने की मांग कर रहे थे, लेकिन सुरक्षा कारणों से SPG इसे मना कर रही थी। हालांकि राहुल गांधी की दखल के बाद कार्यकर्ता शांत हो गए। रामपुर में की खाट सभा…
– रामपुर में खाट सभा में कहा, ‘कांग्रेस किसी एक जाति की पार्टी नहीं है। ये सबकी पार्टी है और कांग्रेस पार्टी ही सबका काम कर सकती है। कांग्रेस ही यूपी को बदल सकती है।’
– इससे पहले चमरौआ में रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘यूपी में सरकारों को ये नहीं पता कि कैसे शिक्षा को चलाना है। कैसे अस्पताल चलाना है। उन्हें केवल ये पता है कि कैसे कॉन्ट्रैक्टर से पैसा कमाना है। किसान के बच्चे को भी डॉक्टर, इंजीनियर बनने का उतना ही मौका मिलना चाहिए, जितना किसी अफसर के बच्चे को मिलता है।’
नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना
– उन्होंने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मोदी जी को 2.5 साल से किसान की याद नहीं आई। मेरी यात्रा के बाद अब वो कह रहे हैं कि किसानों से बात करेंगे। क्या हमारे प्रधानमंत्री किसान के घर जाने से डरते हैं? उससे गले लगने से डरते हैं?’
– इससे पहले राहुल ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।
– इसके अलावा उन्होंने ओंकार नाथ शास्त्री से मुलाकात की, जिन्होंने 8 साल की उम्र में पिता ब्रिजमोहन लालजी के साथ फ्रीडम मूवमेंट ज्वाइन किया था।
बरेली में किया रोड शो, मंदिर-मस्जिद-गुरुद्वारे में टेका मत्था
– रामपुर से पहले राहुल ने बरेली में रोड शो किया। उन्होंने रोहिलखंड यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स से मुलाकात की। इस दौरान स्टूडेंट्स के साथ राहुल ने फोटोज भी खिंचवाई।
– उन्होंने पंजाबी सत्संग सभा गुरुद्वारे, धोपेश्वर नाथ मंदिर और दरगाह-ए-आला हजरत पर भी मत्था टेका।
– शाम 4 बजे चमरुआ मार्केट और उसके बाद अंबेडकर पार्क चौराहे पर मीटिंग करेंगे।