पांडे हाता से पारंपरिक रूप से हर वर्ष निकलने वाली होलिका दहन शोभायात्रा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए. शोभा यात्रा के लिए सजाए गए रथ पर भक्त पहलाद की आरती उतारने के बाद योगी ने लोगों के साथ खूब फूलों की होली खेली. इस दौरान मंच से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने लोगों को बताया कि होलिका दहन का पर्व भगवान नरसिंह की कथा को बताती है. यह त्यौहार यह शिक्षा देती है कि अत्याचारी ,अन्याई ,दुराचारी कितना भी बड़ा हो जैसे हिरणयकश्यप का अंत हुआ वैसे ही उसका भी अंत जरूर होता है. इस दौरान गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन ने मनसे होली गीत भी गाए जिसे सुनकर लोग मगन हो गए. फूलों की होली खेलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के लिए रवाना हो गए . बुधवार को होली के दिन भी मुख्यमंत्री घंटाघर से निकलने वाली भगवान नरसिंह शोभायात्रा में शामिल होंगे