बाग़पत में चलती ट्रेन में तीन मुस्लिम टीचरों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. 6 से 7 दबंगों पर तीनों शिक्षकों के साथ पिटाई के बाद चलती ट्रेन से बाहर फेंक देने आरोप लगा है . चलती हुई ट्रेन से नीचे फेंके जाने के बाद तीनों शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
#UPDATE The three Madrasa teachers while deboarding the train had an argument with 6-7 unidentified youths who then beat them up with sharp objects.FIR registered: Northern Railway CPRO Nitin Chaudhary
— ANI UP (@ANINewsUP) November 23, 2017
मुस्लिम टीचरों के मुताबिक जब वह ट्रेन से वापस लौट रहे थे, तभी कुछ दबंगों ने उनसे कहा कि तुम लोगों ने सिर पर रूमाल क्यों पहन रखा है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.