अंनतनाग में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले में 5 जवानों के घायल होने की जानकारी मिली है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार आतंकियों ने अनंतनाग में सीआरपीएफ जवानों के वाहन को निशाना बनाया है।
#UPDATE Five jawans injured after terrorists attacked a CRPF vehicle in J&K's #Anantnag district. Search operations launched.
— ANI (@ANI) November 2, 2017
आतंकी गुट लश्कर-ए-तैयबा ने हमले की जिम्मेदारी ली है। उनका दावा है कि अनंतनाग हमले में उनके गुट ने भारी क्षति पहुंचाई है। बता दें हमले के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। फिलहाल, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और हमलावरों की तलाश जारी है। हमले में 5 जवान घायल हो गए जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
#Visuals: CRPF vehicle attacked by terrorists in J&K's #Anantnag district. Four jawans injured. pic.twitter.com/LZp5yajbps
— ANI (@ANI) November 2, 2017