मामला हाथरस के सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव मऊ चिरायल का है, जहां 6 साल की बच्ची बुधवार को अपने घर के बाहर से लापता हो गई थी।

हाथरस में 6 साल की बच्ची की हत्या, अवैध संबंध का राज खुलने के डर से ली जान
उत्तर प्रदेश के हाथरस में छह साल की बच्ची की हत्या का रहस्य पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है।
मामला हाथरस के सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव मऊ चिरायल का है, जहां 6 साल की बच्ची बुधवार को अपने घर के बाहर से लापता हो गई थी। दोपहर में उसका शव गांव के ही एक कुएं में बोरी में बंद मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि बच्ची की गला घोंटकर हत्या की गई थी।
पुलिस जांच में पता चला कि बच्ची की हत्या का कारण एक अवैध संबंध था। अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला का अपने गांव के ही एक 17 वर्षीय किशोर के साथ प्रेम संबंध था।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि 3 सितंबर को महिला ने किशोर को अपने घर बुलाया था। उसी समय बच्ची वहां पहुंच गई और उसने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। बच्ची ने यह बात अपने पिता को बताने की बात कही, जिससे घबराकर महिला और किशोर ने मिलकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी।
इस खुलासे के बाद पुलिस ने शनिवार को आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया और नाबालिग को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।