शोले’ फिल्म की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र एक बार अचानक सेट से गायब हो गए। जब पूरी टीम उन्हें ढूंढ रही थी, तो वो एक पहाड़ी पर सोते हुए मिले। पहाड़ी पर इस हाल में देख यूनिट के उड़ गए थे होश…जानिए इस मजेदार किस्से के बारे में।
भारतीय सिनेमा की कल्ट क्लासिक फिल्म ‘शोले’ आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई है। फिल्म की शूटिंग से जुड़े कई किस्से और कहानियां अक्सर सुनने को मिलती हैं। ऐसा ही एक दिलचस्प किस्सा जुड़ा है फिल्म के हीरो धर्मेंद्र से।
यह उस समय की बात है जब फिल्म की शूटिंग बेंगलुरु के पास चल रही थी। शूटिंग लोकेशन तक पहुंचने के लिए यूनिट को हर दिन करीब डेढ़ घंटे का सफर तय करना पड़ता था। उस समय धर्मेंद्र को शराब पीने की आदत थी और अक्सर वह शूटिंग पर देर से पहुंचते थे।
एक रात, उन्होंने सोचा कि क्यों न अगली सुबह जल्दी पहुंचने के लिए रात में ही पैदल चलकर लोकेशन पर निकल जाया जाए। अगले दिन, जब पूरी टीम शूटिंग के लिए तैयार हुई तो पता चला कि धर्मेंद्र होटल में नहीं हैं। सबने उन्हें हर जगह ढूंढा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
आखिरकार, पूरी टीम मायूस होकर लोकेशन के लिए रवाना हो गई। जब वे वहां पहुंचे, तो सभी हैरान रह गए। धर्मेंद्र एक पहाड़ी पर आराम से सोए हुए मिले। उन्हें सही-सलामत देखकर सभी ने राहत की सांस ली। यह मजेदार किस्सा धर्मेंद्र ने खुद एक इंटरव्यू में सुनाया था, जो आज भी लोगों को खूब पसंद आता है।