कानपुर. अर्मापुर स्टेट स्थित बाजार में आज सुबह भीषण आग लगने से करीब 8 दुकानें आग की चपेट में आ गईं। दुकानों से आग की लपटें निकलते देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। इस दौरान दुकानदार बाल्टी और नल की टोटी से पाइप लगाकर आग बुझाने की कोशिशों में लगे रहे।
अर्मापुर एस्टेट स्थित बाजार में लगभग 600 से ज्यादा दुकानें हैं। बताया जा रहा है कि पहले आग एक बुकस्टॉल में लगी। इसके बाद आसपास की दुकानें भी आग की चपेट में आ गईं। आग से 8 दुकानें जलीं, इनमें क्रॉकरी, बुक स्टॉल आदि को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।
अर्मापुर बाजार में शुक्रवार का दिन साप्ताहिक बंदी का दिन होता है। दुकानदार देर रात अपनी दुकान समय से बंद कर घर गए थे। शुक्रवार सुबह अचानक आग की सूचना पहुंची तो हड़कंप मच गया और दुकानदार दहशत में आ गए।
स्थानीय लोगों ने और अर्मापुर फायर स्टेशन और रक्षा प्रतिष्ठानों से पहुंची पांच गाड़ियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पा लिया। दुकानदारों को लाखों का नुकसान पहुंचा है।