अपने विवादास्पद बयानों से लगातार सुर्खियों में चल रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वाूमी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) का एक और नया बयान सामने आया है। अब स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि ‘इस देश में केवल तीन गद्दी है और तीनों मिलकर देश को लूट रही हैं’।
दरअसल, स्वाशमी प्रसाद मौर्य ने एक सभा में दिये गये अपने भाषण का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि ‘आज तीनों गद्दी मिलकर देश को लूट रही हैं’। रविवार शाम ट्विटर पर शेयर इस वीडियो में मौर्य को यह कहते सुना जा सकता है कि ‘आज हमारे देश में केवल तीन गद्दी है। एक गद्दी राजगद्दी.. यानी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की गद्दी। दूसरी गद्दी.. मठ की गद्दी, शंकराचार्य, पंडे-पुजारियों की गद्दी। तीसरी गद्दी.. सेठ की गद्दी, अडानी और अंबानी की गद्दी’।
स्वाममी प्रसाद मौर्य ने आगे कहा है कि ‘आज इन तीनों गद्दियों के बीच गठजोड़ हो गया है। जब राजगद्दी पर खतरा आता है, तब सेठ की गद्दी और मठ की गद्दी अपनी पूरी तिजोरी खोल देती है ताकि राजगद्दी को बचाया जा सके.. जब मठ पर खतरा आता है तब सेठ की गद्दी और राजगद्दी उसे फाइनेंस करती है। वहीं जब सेठ की गद्दी पर खतरा आता है तब राजगद्दी और मठ की गद्दी मिलकर उसकी मदद करती है।’ स्वामी ने ऐसा कहते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि ये तीनों गद्दी मिलकर आज देश को लूट रही हैं।
बताते चलें कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हाल ही में ज्ञानवापी मुद्दे को कहा था कि भाजपा हर मस्जिद में एक मंदिर ढूंढ रहे हैं। यह उन्हें महंगा पड़ेगा, क्योंकि तब लोग हर मंदिर में एक बौद्ध मठ खोजना शुरू कर देंगे।