लंबे इंतजार के बाद शाहरुख खान की अपकमिंग मूवी जवान का ट्रेलर (Jawan Trailer) रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर देख कर कह सकते हैं कि शाहरुख एक बार फिर से बॉक्सऑफिस का बादशाह बनने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। साउथ के कामयाब डायरेक्टर एटली (Atlee) के निर्देशन में बनी इस मूवी में एक्शन, थ्रिल, इमोशन, देशभक्ति, पॉवरफुल डॉयलॉग सबकुछ देखने को मिलेगा।
जवान ट्रेलर की शुरुआत शाहरुख खान की दमदार आवाज और जबरदस्त डायलॉग के साथ होती है। खतरनाक पहाड़ों और नदी में तैरते शाहरुख के दृश्य के साथ आवाज सुनाई देती है ‘एक राजा था, एक के बाद एक जंग हारता गया। भूखा प्यासा, गुर्राता जंगल में…बहुत गुस्से में था।’ ट्रेलर में आगे मुंबई में हुए एक हाईजैक का जिक्र है जो मेट्रो ट्रेन में होता है। शाहरुख ग्रे शेड में दिखते हैं लेकिन आगे चलकर उनके अलग-अलग रूप भी दिखाई देते हैं। इससे साफ होता है कि उनके किरदार के कई रंग आपको जवान में देखने को मिलेंगे।
जवान मूवी ट्रेलर से शाहरुख का एक डॉयलॉग काफी पॉपुलर हो रहा है जिसमें वह कहते सुनाई दे रहे हैं कि ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर’।
ट्रेलर में फिल्म जवान के मुख्य किरदार में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा और विजय सेतुपति दिखाई दिए हैं। इनके अलावा कैमियो कर रही दीपिका पादुकोण भी दिखी हैं। फिल्म जवान, 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ट्रेलर से पहले बुधवार को शाहरुख खान ने निर्देशक एटली, अनिरुद्ध रविचंदर, विजय, योगी बाबू, सान्या मल्होत्रा और प्रिया मणि राज के साथ चेन्नई में जवान का ऑडियो लॉन्च किया था।
फिल्म जवान से बॉक्सऑफिस को काफी उम्मीदें हैं। गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस की रौनक को वापस लौटाया है और अब जवान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से उम्मीद की जा रही है कि वह इस मोमेंटम को बरकरार रखते हुए इसे और भी आगे ले जाए।
फिल्म जवान को एटली ने निर्देशित किया है और से हिंदी, तमिल, तेलगू भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है। लिहाजा माना जा रहा है कि साउथ में भी यह फिल्म काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी। उम्मीद की जा रही है कि जवान फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन नए रिकॉर्ड बना सकता है।
शाहरुख खान की फिल्मों को लेकर विदेशों में भी काफी क्रेज रहता है। जवान वर्ल्डवाइड रिलीज हो रही जवान को विदेशों में काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिलता दिखाई दे रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिर्फ युनाइटेड स्टेस्ट्स में ही जवान के 2.25 लाख डॉलर से ज्यादा की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। खाड़ी देशों में भी इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की संभावना है।