आजमगढ़. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पिछले दिनों शाहआलम उर्फ गुड्डू जमाली को अपनी पार्टी में शामिल कराकर बड़ा सामाजिक समीकरण साधा। गुड्डू जमाली के सपा में शामिल होने को बड़ी सियासी घटना के तौर पर देखा गया और सियासी जानकारों के एक तबके ने माना कि इससे भाजपा के निरहुआ की चुनौती काफी बढ़ गई है। हालांकि, अब भाजपा गुड्डू जमाली फैक्टर की काट निकालने में जुट गई दिखती है और उसने इसके लिए इस जिले पर सौगातों की बौछार कर दी है।
आजमगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार, 10 मार्च को पहुंचे। यहां उन्होंने हजारों करोड़ों की लागत वाली कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। आजमगढ़ में एयरपोर्ट और सुहेलदेव यूनिवर्सिटी का भी उद्घाटन उन्होंने किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर को हम छोटे शहरों तक ले जा रहे हैं। बड़े मेट्रो शहर जितने हकदार हैं उतने ही छोटे शहर भी विकास के अधिकारी हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि प्लानिंग को ध्यान में रखकर टियर 2 और टियर 3 शहरों में विकास किया जा रहा है। सबका साथ और सबका विकास का यही विजन है। डबल इंजन सरकार का यही मूल मंत्र है। पीएम ने कहा कि बढ़ती कनेक्टिविटी पूर्वांचल के किसानों और उद्यमियों के लिए सुनहरा भविष्य लिखने जा रही है। सरकार की प्राथमिकता है कि किसानों को उनकी उपज का सही दाम मिले। आज पहले की तुलना में कई गुना बढ़ी हुई एमएसपी दी जा रही है। गन्ना किसानों के लिए इस वर्ष लाभकारी मूल्य में 8 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।
पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वो सरकार चलाते थे तो गन्ना किसानों के तरसाते और रुलाते थे। उनका पैसा यहां का वहां कर दिया जाता था, कई बार तो उन्हें पैसे तक नहीं मिलते। कहा कि भाजपा सरकार ने गन्ना किसानों के हजारों करोड़ों के बकाये को पूरा कराया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबी परिवारवादी सरकारों में विकास कार्य असंभव था। पिछली सरकारों में आजमगढ़ और पूर्वांचल ने पिछड़ेपन की न केवल तकलीफ उठाई, बल्कि यहां की छवि खराब करने में कोई कमी नहीं छोड़ी गई।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज से सात साल पहले जो आजमगढ़ अपराध व माफिया गतिविधियों का गढ़ था आज उसी आजमगढ़ में प्रधानमंत्री हजारों-करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देने आए हैं। मुख्यमंत्री ने आजमगढ़ को 10 वर्ष के अंदर न केवल सुरक्षा का बेहतर वातावरण देने, बल्कि विकास-आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर व लोककल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए भी पीएम का आभार भी जताया।
सीएम योगी ने कहा कि 2024 में ‘फिर एक बार-मोदी सरकार’ की आवाज के साथ आजमगढ़, लालगंज व घोसी भी जुड़ेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को आजमगढ़ के मंदुरी एयरपोर्ट परिसर में 34,700 करोड़ रुपये से 782 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास अवसर पर अपनी बात रख रहे थे।
सीएम ने कहा कि 22 हजार करोड़ से अधिक की लागत से बना पूर्वांचल एक्सप्रेसवे आजमगढ़ के विकास की धुरी बन चुका है। आजमगढ़वासी मात्र दो घंटे में लखनऊ पहुंचते हैं। आजमगढ़ एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ ही वायुसेवा भी प्रारंभ हो जाएगी। पीएम के करकमलों से आज उप्र को पांच नए एयरपोर्ट प्राप्त होने जा रहे हैं। डबल इंजन सरकार ने प्रयास किया है कि यहां बेहतरीन सुविधा प्राप्त हो।
सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने आजमगढ़ की कला को नई पहचान देने के लिए हरिहरपुर में संगीत महाविद्यालय के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया है तो आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए स्थानीय उत्पादों को एक जिला, एक उत्पाद के रूप में देश-दुनिया में पहचान दी है। ब्लैक पॉटरी और मुबारकपुर की रेशमी साड़ियों को भी सात वर्ष के अंदर नई पहचान प्राप्त हो रही है। श्रमिकों के बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय भी बनकर तैयार हुआ है। पहले आजमगढ़ के नाम पर लोग भयभीत होते थे, वही आजमगढ़ आज कला, शिक्षा-साहित्यकारों व विकास के लिए देश-दुनिया के अंदर पहचान बना रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के योग्य मार्गदर्शन व नेतृत्व के कारण आजमगढ़ को पुरातन पहचान मिली है।
इस अवसर पर आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही, एके शर्मा, ओमप्रकाश राजभर, योगेंद्र उपाध्याय, दारा सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।