Home मनोरंजन सोमी अली का धमाकेदार खुलासा: पंचोली परिवार पर गंभीर आरोप!

सोमी अली का धमाकेदार खुलासा: पंचोली परिवार पर गंभीर आरोप!

Somy Ali
सोमी ने तनुश्री की आपबीती पर भरोसा जताया

अभिनेत्री सोमी अली ने सोशल मीडिया पर आदित्य पंचोली और उनके बेटे सूरज पंचोली को लपेटे में लेते हुए महिला हिंसा, धोखाधड़ी और एक्ट्रेस जिया खान की मौत को लेकर सनसनीखेज बयान दिया है.

अभिनेत्री सोमी अली ने सोशल मीडिया पर आदित्य पंचोली और उनके बेटे सूरज पंचोली को लपेटे में लेते हुए महिला हिंसा, धोखाधड़ी और एक्ट्रेस जिया खान की मौत को लेकर सनसनीखेज बयान दिया है.

“तुम कचरा हो…” कहकर आदित्य को आड़े हाथों लेते हुए सोमी ने आरोपों की झड़ी लगा दी—साथ ही तनुश्री दत्ता के समर्थन में भी अपनी आवाज बुलंद की.

सोमी अली का खुलासा: बॉलीवुड की चकाचौंध के पीछे छिपे काले सच!

सलमान खान की पूर्व गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस सोमी अली ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए आदित्य पंचोली और उनके बेटे सूरज पंचोली पर गंभीर आरोप लगाए, जिससे बॉलीवुड में हलचल मच गई।

आरोपों की बौछार:

सोमी ने आदित्य पंचोली को “घटिया इंसान” और “कचरा” कहा.

उन पर महिलाओं के साथ धोखा देने और मारपीट करने का आरोप लगाया.

सूरज पंचोली को जिया खान की मौत का जिम्मेदार बताया.

जिया खान केस की पृष्ठभूमि:

जून 2013 में जिया खान मुंबई के जुहू स्थित अपार्टमेंट में मृत पाई गई थीं.

बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस चला.

करीब 10 साल की कानूनी लड़ाई के बाद, 2023 में सूरज को कोर्ट ने बरी कर दिया.

तनुश्री दत्ता को समर्थन

सोमी ने तनुश्री की आपबीती पर भरोसा जताया.

उन्होंने कहा कि तनुश्री को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, उनके घर में जासूस भेजे गए और उन्हें जहर देने की कोशिश की गई.

सोमी ने बताया कि उन्होंने भी ऐसे अनुभव झेले हैं और इस इंडस्ट्री की कड़वी सच्चाई को करीब से देखा है/

बॉलीवुड की परतें उधेड़ती बातें

सोमी ने कहा कि कई महिलाओं को “ऑडिशन” के नाम पर गलत प्रस्ताव दिए जाते थे. जो महिलाएं इन प्रस्तावों को ठुकराती थीं, उन्हें काम से बाहर कर दिया जाता था.

उन्होंने बताया कि कई महिलाएं मानसिक रूप से टूट चुकी हैं.

इस पोस्ट ने बॉलीवुड में महिलाओं के साथ होने वाले व्यवहार पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.