Home नेशनल बाराबंकी मंदिर हादसा: करंट और भगदड़ से दो श्रद्धालुओं की मौत, सीएम...

बाराबंकी मंदिर हादसा: करंट और भगदड़ से दो श्रद्धालुओं की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

barabanki avasaneshwar mahadev barabanki- avasaneshwar-mahadev-tragedy-2 killed-20-injuredbarabanki- avasaneshwar-mahadev-tragedy-2 killed-20-injuredbarabanki- avasaneshwar-mahadev tragedy

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में स्थित श्री अवसानेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार की रात दर्दनाक हादसा हो गया। बिजली का तार गिरने से करंट फैल गया, जिससे भगदड़ मच गई। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हुए।

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में स्थित श्री अवसानेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार की रात दर्दनाक हादसा हो गया। बिजली का तार गिरने से करंट फैल गया, जिससे भगदड़ मच गई। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हुए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा शोक जताते हुए अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में स्थित श्री अवसानेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को दर्शन और जलाभिषेक के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए थे। रविवार देर रात करीब 2 बजे, मंदिर परिसर में एक बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिससे मंदिर के टीन शेड में करंट फैल गया.

इस करंट की चपेट में आकर लोगों में अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए.

हादसे का कारण:

जिला प्रशासन के अनुसार, मंदिर परिसर के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार पर कुछ बंदरों के कूदने से वह तार टूट गया। तार टूटते ही वह टीन शेड पर गिरा और करंट पूरे क्षेत्र में फैल गया। करंट लगने से लोग बदहवास होकर इधर-उधर भागने लगे, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई.

राहत और बचाव कार्य:

घटना की जानकारी मिलते ही डीएम शशांक त्रिपाठी, एसएसपी, और अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे.
घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों—हैदरगढ़, त्रिवेदीगंज सीएचसी, और बाराबंकी जिला अस्पताल—में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “जनपद बाराबंकी स्थित श्री अवसानेश्वर महादेव मंदिर परिसर में एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त करता हूँ। दिवंगत आत्माओं के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएँ हैं”

सीएम योगी ने अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने, राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने, और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए हैं.
साथ ही उन्होंने देवाधिदेव महादेव से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की.

भविष्य की चेतावनी:

यह हादसा धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा की अनदेखी को उजागर करता है। इस घटना के बाद सवाल उठ रहे हैं कि भीड़भाड़ वाले धार्मिक आयोजनों में बिजली व्यवस्था की सुरक्षा जांच, आपातकालीन निकासी योजना, और प्राकृतिक कारणों (जैसे बंदरों की गतिविधियों) पर नियंत्रण की पर्याप्त व्यवस्था क्यों नहीं थी?

बाराबंकी मंदिर हादसा एक हृदयविदारक घटना है जिसने सावन के पवित्र सोमवार को शोक में बदल दिया। प्रशासनिक सतर्कता और संरचनात्मक सुरक्षा में सुधार की आवश्यकता एक बार फिर सामने आई है.