Home नेशनल ICICI बैंक ने मिनिमम बैलेंस पर किए पीछे कदम, ग्राहकों को मिली...

ICICI बैंक ने मिनिमम बैलेंस पर किए पीछे कदम, ग्राहकों को मिली कुछ राहत

आईसीआईसीआई बैंक ने हाल ही में सेविंग अकाउंट्स के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस (MAB) की राशि में वृद्धि की थी.

आईसीआईसीआई बैंक के मिनिमम एवरेज बैलेंस (MAB) के नए नियमों को लेकर दी गई जानकारी का सार कुछ इस तरह है:

आईसीआईसीआई बैंक ने हाल ही में सेविंग अकाउंट्स के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस (MAB) की राशि में वृद्धि की थी.


विरोध के बाद बैंक ने बदले नियम

ग्राहकों के भारी विरोध के कारण बैंक ने कुछ बदलाव किए हैं. पहले शहरी क्षेत्रों के ग्राहकों के लिए MAB को ₹50,000 कर दिया गया था, जिसे अब घटाकर ₹15,000 कर दिया गया है.

इसी तरह, सेमी-अर्बन इलाकों के ग्राहकों के लिए MAB को ₹25,000 से घटाकर ₹7,500 कर दिया गया है.


मिनिमम एवरेज बैलेंस (MAB) क्या है?

जब कोई ग्राहक किसी बैंक में सेविंग अकाउंट खुलवाता है, तो उसे एक न्यूनतम राशि अपने अकाउंट में बनाए रखनी होती है. इस राशि को ही मिनिमम एवरेज बैलेंस (MAB) कहते हैं. अगर ग्राहक यह राशि बनाए नहीं रखता है, तो बैंक उस पर जुर्माना लगा सकता है.

यह जानकारी सोशल मीडिया पर ग्राहकों के गुस्से के बाद सामने आई है. ग्राहकों ने बैंक के इस कदम का काफी विरोध किया था. हालांकि, नए नियम के अनुसार भी MAB की राशि पहले से ₹5,000 अधिक है.