
ग्रेटर नोएडा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां निक्की भाटी नाम की एक महिला की दहेज के लिए बेरहमी से हत्या कर दी गई. आरोप है कि शादी में स्कॉर्पियो कार और बुलेट बाइक देने के बावजूद, निक्की के ससुराल वाले उससे 35 लाख रुपये और मांग रहे थे. मांग पूरी न होने पर पति विपिन भाटी और उसके परिवार ने निक्की को जिंदा जला दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है. यह घटना समाज में दहेज की कुप्रथा को लेकर कई सवाल खड़े करती है.
यह सनसनीखेज मामला ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव का है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 26 वर्षीय निक्की की शादी 2016 में विपिन भाटी से हुई थी. शादी में निक्की के परिवार ने अपनी हैसियत से बढ़कर दहेज दिया था, जिसमें एक स्कॉर्पियो गाड़ी और एक बुलेट बाइक शामिल थी. इसके बावजूद, ससुराल वालों का लालच खत्म नहीं हुआ. वे लगातार निक्की पर 35 लाख रुपये और लाने का दबाव बना रहे थे. निक्की की बड़ी बहन कंचन भाटी ने आरोप लगाया कि गुरुवार की रात विपिन और उसके परिवार ने निक्की के साथ बुरी तरह मारपीट की, फिर उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी.
निक्की को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. निक्की के एक बच्चे ने भी बताया कि उसके पापा ने मम्मी पर लाइटर से आग लगा दी थी. इस घटना के बाद, निक्की के परिवार और ग्रामीणों ने आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग करते हुए थाने का घेराव किया.
पुलिस ने पीड़िता की बहन कंचन की शिकायत पर पति विपिन, सास दया, ससुर सत्यवीर और जेठ रोहित भाटी के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी पति विपिन भाटी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पैर में गोली लगी है. विपिन ने पूछताछ के दौरान कहा है कि उसे कोई पछतावा नहीं है और पति-पत्नी में लड़ाई होती रहती है.
इस घटना ने पूरे इलाके में गुस्सा और शोक का माहौल बना दिया है. लोग सोशल मीडिया पर ‘निक्की के लिए न्याय’ की मांग कर रहे हैं और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिए जाने की अपील कर रहे हैं.