गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में पड़ोस के विवाद ने खून-खराबे का रूप ले लिया। बीएससी छात्र को पड़ोसी ने दौड़ाकर 7 गोलियां मार दीं। गंभीर हालत में छात्र बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मामूली विवाद ने सोमवार देर रात बड़ी वारदात का रूप ले लिया। रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के पथरा बड़गो गांव में एक पड़ोसी ने बीएससी छात्र अमन मौर्या (25) को दौड़ाकर ताबड़तोड़ 7 गोलियां मार दीं। लहूलुहान हालत में छात्र को बीआरडी मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और आरोपी पड़ोसी को हिरासत में ले लिया। शुरुआती जांच में पता चला कि दो दिन पहले छात्र और आरोपी का विवाद हुआ था, जिसे पुलिस घटना से जोड़कर देख रही है।
अमन के पिता मनोज मौर्या, जो किसान हैं, ने पड़ोसी पर बेटे को गोली मारने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि घटना के वक्त वे नौतनवां में खेत पर गए हुए थे। सूचना मिलते ही वे घर लौटे।
एसपी सिटी अभिनव त्यागी और स्थानीय पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है और परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और घायल छात्र के होश में आने का इंतजार कर रही है ताकि उसका बयान दर्ज किया जा सके।