सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर पिछले कई महीनों से भाजपा के साथ नजदीकियां बढ़ाते दिखे हैं और अब भाजपा के साथ उनका रिश्ता एनडीए में शामिल होने के रूप में सामने आ सकता है। यूपी की सियासत में इस बात की अटकलें काफी तेज हैं कि जल्दी ही ओम प्रकाश राजभर एनडीए का हिस्सा बन सकते हैं। इतना ही नहीं गठबंधन होते ही भाजपा ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर पर गाजीपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव में दांव भी लगा सकती है।
ओमप्रकाश राजभर ने पिछले कुछ हफ्तों में दो बार गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। अब माना जा रहा है कि भाजपा में राजभर को शामिल कराने पर सहमति बन चुकी है। समझौते के तहत ओमप्रकाश राजभर को यूपी सरकार में मंत्री पद दिया जा सकता है और एक से दो लोकसभा सीटें भी चुनाव लड़ने के लिए दी जा सकती हैं।
यह सब कुछ लोकसभा चुनाव के ऐलान से एक-दो महीने पहले हो सकता है। इस बीच यह चर्चा भी जोरों पर है कि गाजीपुर में बसपा के अफजाल अंसारी की लोकसभा सदस्यता खत्म होने से रिक्त गाजीपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव में ओपी राजभर के बेटे अरविंद राजभर को भाजपा मौका दे सकती है। राजभर की सुभासपा और सपा गठबंधन ने पिछले विधानसभा चुनाव में जिले की सभी सातों सीटों पर कब्जा कर लिया था। भाजपा के दिग्गज चुनाव हार गए थे। इस जीत में राजभर वोटों का बड़ा योगदान था जो कि जिले में 3 करोड़ से ज्यादा बताया जाता है। जाहिर है यह वोटबैंक अगर सुभासपा की वजह से एनडीए के साथ जाता है तो भाजपा को इसका दूरगामी लाभ होगा।
ओपी राजभर यह भी दावा करते रहे हैं कि समाजवादी पार्टी के कई विधायक उनके संपर्क में हैं। यह विधायक सरकार में शामिल होना चाहते हैं और कुछ लोग लोकसभा चा टिकट चाहते हैं या अपने रिश्तेदारों को चुनाव लड़वाना चाहते हैं। अगर राजभर ऐसे विधायकों को भाजपा के खेमे में लाने में सफल होते हैं तो यह उनकी बड़ी उपलब्धि होगी।
Tags- Amarmani Tripathi, Madhumani, madhumita shukla, uttar pradesh ki taji khabar, up khabar hindi,up news hindi, uttar pradesh news, ghosi by election, omprakash rajbhar