इटावा: पंचायत राज राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटावा में उत्तर प्रदेश सरकार के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त करने हेतु निःशुल्क स्मार्ट फोन वितरण योजना के अन्तर्गत छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। छात्राओं को स्मार्टफोन प्रदान करते हुए सदर विधायक, इटावा सरिता भदौरिया ने कहा कि शिक्षा के आज के वातावरण को देखते हुए तकनीक और सूचना से अद्यतन रहना अति आवश्यक है।
सदर विधायक ने कहा कि छात्राओं को स्मार्टफोन उपलब्ध कराया जाना उत्तर प्रदेश सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं में से एक महत्त्वपूर्ण योजना है। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए चलाए जा रहे विविध योजनाओं के संबंध में जागरूक किया और ऐसी ही एक योजना अभ्युदय के बारे में बताया।
ससरिता भदौरिया ने कहा कि सभी युवा अपनी भविष्य की योजनाओं को संवारने के लिए कटिबद्ध हो जाएं।
कार्यक्रम में स्वागत करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ श्यामपाल सिंह ने ऋग्वेद को उद्धृत करते हुए कहा कि हमें अच्छा ज्ञान जहां कहीं से भी मिले आत्मसात करना चाहिए । उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन विद्यार्थियों को सहज आवश्यकता है। यह उनके लिए रोजगार और शिक्षा के नए द्वार खोलेगा, बशर्ते कि वह इसका सही तरीके से उपयोग करें।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ रमाकांत राय ने कहा कि स्मार्टफोन योजना न केवल कल्याणकारी है अपितु यह सूचना और संचार की क्रांति का एक महत्त्वपूर्ण उपकरण है। उन्होंने कहा कि आज 66 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। एक नई सूची के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि 35 और छात्राओं की एक नई सूची विश्वविद्यालय ने और संस्तुत कर दी है, जिसमें स्मार्टफोन मिलते ही वितरण किया जाएगा।
इससे पूर्व विधायक ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। उनका स्वागत प्राचार्य डॉ श्यामपाल सिंह ने गुलदस्ता भेंट कर किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष शिव प्रताप सिंह और युवा मोर्चा के अध्यक्ष संजीव चौधरी भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक डॉ चंद्रप्रभा, डॉ अजय दुबे, डॉ दुर्गेशलता, डॉ रेखा दीक्षित, डॉ अमित कुमार, डॉ अनुपम सिंह, डॉ सपना वर्मा, डॉ श्यामदेव यादव, डॉ डौली रानी, डॉ श्वेता यादव तथा वरिष्ठ कार्यालय अध्यक्ष विनीत श्रीवास्तव, अतुल भदौरिया, इकलेश सिंह, मान सिंह और जितेंद्र कुमार सहित नगर के कई गणमान्य नागरिक, मीडियाकर्मी, विद्यार्थियों के अभिभावक आदि उपस्थित रहे। सभा का संचालन डॉ रमाकांत राय ने किया।