मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनको सड़क पर घुमाने और यौन उत्पीड़न के वीडियो पर पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है। विपक्षी दल इस घटना को लेकर केंद्र और राज्य सरकार को घेर रहे हैं। इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि ये घटना भाजपा और उनकी सरकार को शर्मसार करने देने वाली है।
मायावती ने भाजपा पर निशाना साधते हुए पूछा है कि क्या अब भी वो ऐसे मुख्यमंत्री को सरंक्षण देती रहेगी। मणिपुर की घटना पर चिंता जाहिर करते हुए बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट किया है कि ‘मणिपुर में अनवरत जारी हिंसा व तनाव से पूरा देश चिन्तित है तथा महिला के साथ अभद्रता की ताजा घटना खासकर भाजपा व उनकी सरकार को शर्मसार करने वाली है… वैसे तो राज्य में कानून-व्यवस्था काफी पहले से चरमराई हुई है, किन्तु क्या बीजेपी अभी भी ऐसे मुख्यमंत्री को संरक्षण देती रहेगी?’
बताते चलें कि इस घटना को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने भी भाजपा को निशाने पर लिया है। अखिलेश यादव ने इसे सभ्यता का चीरहरण बताया।
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस मामले पर प्रधानमंत्री के माफी मांगने और मणिपुर के सीएम के इस्तीफे की मांग रखी।
आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने इस घटना को भयावह बताया और कहा कि हालात को नियंत्रित करने की बजाय इसलिए इंटरनेट को शटडाउन कर दिया गया था ताकि उनकी विफलताओं का राजनीति पर कोई असर न पड़े।
इस घटना पर सुप्रीम कोर्ट ने भी स्वत: संज्ञान लिया है। कोर्ट ने इस घटना पर केंद्र सरकार से रिपोर्ट मांगी है और समय रहते कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस मामले पर अगली सुनवाई 28 जुलाई को होगी।