Home उत्तर प्रदेश सीमा के पेट में पल रहा पांचवां बच्चा..सचिन भी हुआ परेशान!

सीमा के पेट में पल रहा पांचवां बच्चा..सचिन भी हुआ परेशान!

सीमा को पहले पति गुलाम हैदर से तीन बेटियां और एक बेटा है। सीमा के गर्भ में पल रहा पांचवां बच्चा सचिन का बताया जा रहा है।


पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर (Seema Haider) के खिलाफ जांच कर रही एजेंसियों को उसके जासूस होने के सबूत नहीं मिले हैं लेकिन इससे सीमा और सचिन की परेशानियां खत्म नहीं हो गई हैं। पुलिस की लगातार निगरानी और मीडिया के जमावड़े से जहां सचिन के परिवार का बाहर निकलना दूभर हो गया है वहीं इस परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है। परिवार पहले ही तंगहाल था। अब सीमा और उसके चार बच्चों का खर्च और बढ़ गया। उधर अब चर्चा यह भी है कि सीमा के पेट में पांचवां बच्चा पल रहा है।


रविवार से ही सीमा के प्रेगनेंट (Seema Haider Pregnant ) होने की खबरें वायरल हो रही हैं। सचिन चेकअप कराने के लिए भी गया था जिससे सीमा के गर्भवती होने की चर्चाएं और भी तेज हो गईं हालांकि सचिन या उसके परिवार की तरफ से इस बारे में कुछ कहा नहीं गया है। इस बारे में बार-बार किए जा रहे सवालों से सचिन परेशान भी हो उठा है।


खबरों के मुताबिक सीमा और सचिन मार्च में नेपाल में मिले थे। इनका कहना है कि उन्होंने नेपाल में ही शादी कर ली थी और होटल में एक सप्ताह साथ में रहे थे। सीमा को पहले पति गुलाम हैदर से तीन बेटियां और एक बेटा है। सीमा के गर्भ में पल रहा पांचवां बच्चा सचिन का बताया जा रहा है।


कहा तो यह भी जा रहा है कि जांच एजेंसियों को सीमा के जासूस होने का कोई सबूत नहीं मिला है लेकिन उसका आगे का भविष्य अभी अधर में है। इससे सचिन को इस बात की भी चिंता सता रही है कि अगर सीमा को पाकिस्तान भेजा गया तो उसके बच्चे का भविष्य क्या होगा।
सचिन को आने वाले खर्चों की फिक्र भी हो रही है। दरअसल पुलिस की निगरानी और मीडिया के लगातार जमावड़े से वह जिस दुकान पर काम करता था वहां नहीं जा पा रहा है। माली का काम करने वाले उसके पिता का भी यही हाल है। इससे परिवार तंगहाली में आ गया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि किसी को भी अपने काम पर जाने से कोई मनाही नहीं है।


बताते चलें कि सीमा हैदर ने अपने वकील एपी सिंह के जरिए राष्ट्रपति के पास दया याचिका लगाकर भारत की नागरिकता देने की मांग की है। याचिका के साथ लगाए हलफनामे में उसने अपना पूरा नाम सीमा मीणा लिखा है। शादी के फोटोग्राफ भी भेजे गए हैं। वकील एपी सिंह के मुताबिक सीमा ने ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा से नेपाल में शादी की थी और अब वह भारत की बहू है। इसी आधार पर वह भारत की नागरिकता चाहती है।

Previous articleज्ञानवापी में कोई त्रिशूल नहीं था..सीएम योगी के बयान पर भड़के सपा सांसद
Next articleयूपी में 14 जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए, जानिए कहां हुई किस अफसर की तैनाती