रायबरेली के एटपीसी प्लांट में बॉयलर का पाइप फटने से हादसे में 100 से ज्यादा लोग झुलस गए जबकि चार की मौत हो गई। घायलों को एटीपीसी अस्पताल ले जाया गया है।
जिले की सभी एंबुलेंस को एनटीपीसी बुला लिया गया है। यूनिट में लगभग 1500 मजदूर काम करते हैं।
हादसा शाम को करीब चार बजे हुआ। मदद के लिए एनडीआरएफ को भेज दिया गया है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मामले पर पूरी नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने यूपी के प्रमुख सचिव गृह को घटनास्थल पर पहुंचने का आदेश दे दिया है।
#SpotVisuals from Raebareli: Ash-pipe explosion at NTPC plant; at least 100 injured. pic.twitter.com/cgnaelrko3
— ANI UP (@ANINewsUP) November 1, 2017