इटावा. दुर्लभ प्रजाति का एक सफेद गिद्ध रविवार को इटावा में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय परिसर में आ पहुंचा था। गिद्ध विलुप्त होती प्रजातियों की कैटेगरी में आ चुके हैं और ऐसा सफेद गिद्ध तो काफी सारे लोगों ने देखा भी नहीं था इसीलिए वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पर्यावरण और वन्यजीवों के लिए काम कर रही संस्था सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर के लोगों को बुलाया। संस्था से वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान अपनी टीम और साथ ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची।
गिद्ध को सुरक्षित पकड़ा गया और प्राथमिक उपचार कराया गया। इस सफेद गिद्ध की चोंच पतली, लंबाई 55 से 70 सेमी, वजन 1.50 से 2.50 किग्रा, पंख फैलाव 150 से 175 सेमी होता है। चेहरे की त्वचा पीली नारंगी सी होती है। यह मरे हुए पशुओं के मांस से लेकर नदी के जैविक अपशिष्ट, छोटे जानवरों को खाता है और पर्यावरण की सफाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वन अधिकारियों ने कहा कि इस इजिप्शियन गिद्ध को स्वस्थ होने के बाद प्राकृतिक वास में छोड़ दिया जाएगा।