इटावा. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इटावा में अपने पैतृक गांव सैफई में ध्वजारोहण किया। उन्होंने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। साथ ही प्रदेश और केंद्र की सरकार पर भी निशाना साधा।
अखिलेश यादव ने अपने गांव सैफई के मेला ग्राउंड में पहुंचकर 158 फीट ऊंचे तिरंगे को लहराया। सपा अध्यक्ष कहा कि महात्मा गांधी के आह्वान पर लगातार क्रांतिकारियों के संघर्ष और अनगिनत लोगों की कुर्बानी के बाद भारत को आजादी मिली। हम सब उन्हें याद करते हैं और आज के दिन संकल्प लेते हैं कि जो सपने स्वतंत्रता सेनानियों ने देखे थे, हम लोग उन्हें पूरा करने के लिए लगातार काम करते रहेंगे।
अखिलेश यादव ने इशारों में केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दुनिया के दूसरे देशों से तुलना करते हैं तो पता चलता है कि भारत को जितना आगे बढ़ना चाहिए था, वह अभी उतनी रफ्तार और तेजी से नहीं बढ़ा है। दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी भारत की है। नौजवानों की संख्या भी बड़ी है, ऐसे में देश का हर किसान खुशहाल कैसे हो, हर नौजवान के हाथ में नौकरी और रोजगार कैसे हो, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर कैसे बेहतर हो, गरीबों को सुविधाएं कैसे मिलें, सुरक्षा की भावना कैसे पैदा हो इस बारे में सोचना और आगे बढ़ना चाहिए।
अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे देश में जो विविधता है वह शायद दुनिया के किसी अन्य देश में नहीं है। हमें अपने देश की यूनिटी और डायवर्सिटी को साथ लेकर चलना होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन में अर्थव्यवस्था के 5वें नंबर पर पहुंचने को लेकर प्रतिक्रिया में अखिलेश यादव ने कहा कि भारत की आबादी बड़ी है। सरकार अपना योगदान कम भी दे तो भी यहां की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ती है। उन्होंने सवाल किया कि लोकतंत्र की स्वतंत्रता में हम कहां खड़े हैं? प्रेस की आजादी में हम कहां खड़े हैं और करप्शन में हम कहां खड़े हैं? असल में समस्याओं का पता यहां से चलता है।