टमाटर ही नहीं अदरख और मिर्च समेत तमाम सब्जियों के भाव भी आसमान पर हैं। ऐसे में चोर अब सब्जियों की चोरी भी करने लगे हैं। फतेहपुर जिले में टमाटर,अदरक और मिर्च की चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और मामले की जांच हो रही है।
फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र की दो दुकानों से 26 किलो टमाटर, 25 किलो मिर्च और 8 किलो अदरक की चोरी की सूचना पुलिस को मिली। बताया जा रहा है कि बीते सोमवार की रात रामजी और आढ़ती नईम खान दुकान बंद करके अपने-अपने घर चले गए और जब मंगलवार की सुबह दुकान खोली तो देखा की दोनों दुकानों में रखे टमाटर,अदरक और मिर्च गायब थे। पीड़ितों ने पुलिस से मामले की शिकायत की और दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी।
पुलिस ने जांच के बाद दो लोगों कामता प्रसाद और मोहम्मद इस्लाम के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने जल्दी ही आरोपियों को पकड़ भी लिया लेकिन पता चला कि तब तक वे टमाटर बेच चुके थे। चोरी की अदरख और मिर्च बरामद कर ली गई है।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस पूरे मामले पर चुटकी ली है और भारतीय जनता पार्टी सरकार पर तंज कसते हुए लिखा कि ‘अब स्पेशल टास्क फोर्स का नाम बदलकर स्पेशल टमाटर फोर्स कर देना चाहिए’।
बताते चलें कि कुछ दिनों पहले भी टमाटर के भाव को लेकर सपा प्रमुख ने योगी सरकार पर निशाना साधा था।