Home उत्तर प्रदेश गुरुवार को अचानक संसद भवन पहुंच गए अखिलेश यादव, जानिए क्या रही...

गुरुवार को अचानक संसद भवन पहुंच गए अखिलेश यादव, जानिए क्या रही वजह?

दिल्ली. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव आम आदमी पार्टी के निलंबित सांसद संजय सिंह से मिलने संसद भवन परिसर पहुंचे। संजय सिंह का संसद भवन परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने धरने का आज चौथा दिन था।


संजय सिंह से मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि वे संजय सिंह और उन सभी विपक्षी सांसदों का समर्थन करते हैं जो मणिपुर पर बहस चाहते हैं। सपा मुखिया ने मणिपुर हिंसा के खिलाफ विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA के आंदोलन का समर्थन किया और आप सांसद से कहा कि लड़ते रहिये हम आपके साथ हैं।


राज्यसभा में सोमवार,24 जुलाई को मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर जबरदस्त हंगामा हुआ था। इस दौरान आप सांसद संजय सिंह को बचे हुए पूरे मानसून सत्र के लिए राज्यसभा से सस्पेंड किया गया। मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग को लेकर आप सांसद संजय सिंह नारेबाजी करते हुए सभापति के आसन के समीप जा पहुंचे थे।

Previous articleउत्तर प्रदेश के 72 जनपदों में डायलिसिस की फ्री सुविधा, सभी 75 जनपदों में ICU बेड की सुविधा- सीएम योगी
Next articleचंबल पंजा कुश्ती चैंपियशिप-2 की तैयारियां शुरू, 3 प्रदेशों के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा