घोसी. मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर हो रहा उपचुनाव ना सिर्फ सत्ता पक्ष के लिए बल्कि विपक्ष के लिए भी नाक का सवाल बन गया है। अब यह सियासी जंग सिर्फ भाजपा और सपा के बीच नहीं बल्कि एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच की हो गई है। यही वजह है कि कोई भी किसी पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ रहा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को जनसभा में विपक्ष पर तीखे वार किए। उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को निशाना बनाते हुए कहा कि कोरोना काल में सपा अध्यक्ष ने इंग्लैंड का टिकट बुक करा लिया था तो अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से जवाब आया है।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि ‘’भाजपा द्वारा प्रायोजित घोसी की प्रवचन सभा’ में घोसी के रुके हुए विकास, यहाँ के बेरोज़गारों के लिए काम और मंहगाई की समस्या का कोई ज़िक्र ही नहीं किया गया. सपा के पक्ष में माहौल देखकर भाजपाई नेता केवल ‘भाषणिक औपचारिकता’ निभा रहे हैं। घोसी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए श्री सुधाकर सिंह जी जैसा काम करनेवाला विधायक चुनने जा रहा है. सुधाकर घोसी के विकास के लिए सुधा साबित होंगे।‘’
बताते चलें कि घोसी उपचुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान और सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के बीच है। भाजपा प्रत्याशी के लिए भाजपा के तमाम नेताओं, मंत्रियों समेत सुभासपा, निषाद पार्टी और अपना दल एस समेत एनडीए के सभी सहयोगी प्रचार कर रहे हैं। दूसरी तरफ सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह को कांग्रेस और वामपंथी दलों ने समर्थन का ऐलान किया है। बसपा प्रमुख मायावती ने इस उपचुनाव में कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है।
Tags-उत्तर प्रदेश खबर हिंदी, उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार, उत्तर प्रदेश हिंदी खबर, यूपी के ताजा समाचार