बुधवार को एनटीपीसी के बॉयलर में हुए विस्फोट की वजह से 26 लोगों की मौत हो चुकी है, 200 से ज्यादा घायल हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज रायबरेली में घायलों और मरने वालों के परिवार वालों से मिलने के लिए पहुंचे। उन्होंने हॉस्पिटल जाकर लोगों से मुलाकात की। ऊर्जी मंत्री आरके सिंह ने ऐलान किया कि जान गंवाने वालों को 20-20 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।
Ex-gratia of Rs 10 Lakh will be given to those with serious injuries & Rs 2 Lakh for those with minor injuries: RK Singh #NTPCExplosion
— ANI UP (@ANINewsUP) November 2, 2017
गंभीर रुप से जख्मी लोगों को 10 लाख रुपए दिए जाएंगे और कम चोट वालों को दो लाख रुपए दिए जाएंगे। इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को पीएम मोदी ने दो-दो लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है, वहीं घायलों को पचास-पचास हजार की मदद दी जाएगी।
Lucknow: Police set-up green corridor till airport to bring three persons injured in #NTPC accident to Delhi's AIIMS via special aircraft. pic.twitter.com/43VglXd1eo
— ANI UP (@ANINewsUP) November 2, 2017
इससे पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और रायबरेली जिले की सांसद सोनिया गांधी ने एनटीपीसी में हुए हादसे पर गहरा दुख जताया था। उन्होंने कहा है कि वे पीड़ित परिवार के दुख में साथ हैं और उनके हर दुख में मदद के लिए तत्पर रहेंगी। इससे पहले सोनिया गांधी के निर्देश पर उनके निजी सचिव धीरज श्रीवास्तव वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
#WATCH Congress Vice President Rahul Gandhi reaches Rae Bareli district hospital to meet those injured in #NTPCExplosion. pic.twitter.com/9hiEjpmkwr
— ANI UP (@ANINewsUP) November 2, 2017
सोनिया के निजी सचिव ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया था। पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करने का सोनिया गांधी ने भरोसा दिया है। दूसरी ओर घटना में हुई मौतों पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जाहिर किया है।