फिल्म ‘पद्मावती’ का एक और पोस्टर सामने आया है. पोस्टर में दीपिका पादुकोण हाथ में जलती हुई आग की कटोरियां लिए हुए नजर आ रही हैं.
Presenting the Spectacular International Poster of Rani #Padmavati @deepikapadukone @shahidkapoor @RanveerOfficial @ShobhaIyerSant #SLB pic.twitter.com/l3rMiabk4d
— BhansaliProductionFC (@bhansaliprod_fc) November 8, 2017
दीपिका खुले बालों में गहनों में लदी हुई नजर आ रही हैं. इस नए पोस्टर पर रिलीज डेट 30 नवंबर लिखी हुई है. दरअसल यह फिल्म दुबई और यूएई में एक दिन पहले यानी 30 नवंबर को रिलीज होगी. दीपिका इस पोस्टर में चारों और लाल रंग की साड़ी पहने महिलाओं से घिरी नजर आ रही हैं.