घोसी. मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर हो रहा उपचुनाव सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के लिए चुनौती बना हुआ है। लोकसभा चुनाव से पहले हो रहा यह उपचुनाव मनोबल को बढ़ाए रखने के लिए दोनों पक्षों के लिए बेहद जरूरी है। भाजपा के लिए इसे जीतना और भी ज्यादा जरूरी इसलिए है क्योंकि पार्टी सभी 80 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है इसीलिए लिए घोसी की जीत उसके मनोबल को और भी बूस्टअप करेगी।
विपक्ष घोसी को जीत लेता है तो उसका मनोबल इससे काफी बढ़ जाएगा क्योंकि तब वह कह पाएगा कि राजभर जैसे एक खास तबके पर पकड़ रखने वाले नेताओं को जोड़ने के बाद भी विपक्ष भाजपा को हराने का दम रखता है।
इसीलिए घोसी को लेकर कोई भी कमजोर नहीं दिखना चाहता। भाजपा इस उपचुनाव को बहुत ही गंभीरता से ले रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो घोसी के लिए भाजपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 40 प्रमुख नेताओं के नाम हैं जिनमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंगह और सीएम योगी भी शामिल हैं।
भाजपा की इस लिस्ट में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, राधामोहन सिंह, स्वतंत्र देव सिंह, महेंद्र नाथ पांडेय, सूर्य प्रताप साही, बेबी रानी मौर्य, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, अनिल राजभर जैसे तमाम नेता हैं जो भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के लिए प्रचार करेंगे।
भाजपा के नेताओं के अलावा सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के लिए भी घो, चुनाव काफी महत्वपूर्ण है। माना जा रहा है कि उनकी मंत्री की कुर्सी भी घोसी उपचुनाव के नतीजों पर ही निर्भर करेगी।
बात करें विपक्षी खेमे यानी समाजवादी पार्टी गठबंधन की तो उसके उम्मीदवार सुधाकर सिंह को भी अगड़ी जाति का होने का फायदा मिल सकता है। इसके अलावा राजभर वोटों की सियासत करने वाले कई स्थानीय नेताओं का भी सुधाकर सिंह को साथ मिल रहा है। इस वजह से घोसी का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है।
Tags- Amarmani Tripathi, Madhumani, madhumita shukla, uttar pradesh ki taji khabar, up khabar hindi,up news hindi, uttar pradesh news, ghosi by election, omprakash rajbhar