बांदा में धुंध व कोहरे के कारण राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) की बस पुल की रेलिंग को तोड़कर नीचे गिर गई। कोहरे तथा धुंध के कारण दुर्घटना में इजाफा हो रहा है। आज बांदा में एक बस पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गई। बस में सवार सात लोगों में से छह घायल हैं।
#UttarPradesh: Bus falls into a river due to fog in #Banda, driver dies. Four passengers suffer injuries, hospitalised pic.twitter.com/OxDXPCHOFN
— ANI UP (@ANINewsUP) November 11, 2017
पैलानी थाना क्षेत्र में बस केन नदी पुल से रेलिंग तोड़कर नीचे पानी में बस गिर गई। गांव वालों ने मौके पर पहुंचकर सवारियों को बस बाहर निकाला। चालक की मौत हो गई। बस में कुल सात लोग सवार थे।
बस हमीरपुर से बांदा की ओर आ रही थी। सभी छह घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है। पुलिस भी मौके पर पहुंची।