लखनऊ. आरएलडी नेता जयंत चौधरी को लेकर आजकल यूपी की सियासत में खूब चर्चाएं हो रही है। जयंत चौधरी के एनडीए शामिल होने को लेकर अटकलबाजियों का दौर चरम पर है। इसी बीच एक आरएलडी नेता ने ऐसा दावा कर दिया है जिससे भाजपा खेमे में खलबली मच गई है।
जयंत चौधरी के करीबी और आरएलडी व्यापार प्रकोष्ठ के राज्य अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने दावा किया है कि जल्दी ही पश्चिमी यूपी में भारतीय जनता पार्टी में बड़ी टूट होने वाली है। उन्होंने यह दावा सूत्रों के हवाले से किया है लेकिन उनकी बातें सच निकलीं तो बीजेपी में लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी सेंधमारी हो सकती हैं।
रोहित अग्रवाल ने भाजपा में संभावित टूट का दावा करते हुए दो ट्वीट किए हैं। पहले में उन्होंने लिखा है कि ‘सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर:- बीजेपी में RLD की बड़ी सेंधमारी हो सकती है!! बीजेपी के 2-3 पश्चिमी यूपी के सांसद और 5-6 पश्चिमी यूपी के विधायक RLDके संपर्क में है, और 2024 के लिए टिकट मांग रहे हैं। बीजेपी के एक MLC भी अपने बेटे के लिए टिकट मांग रहे है। सभी नेता बड़े जनाधार वाले हैं’।
अपने दूसरे ट्वीट में रोहित अग्रवाल ने सीधे लिखा है कि ‘जल्दी ही पश्चिम उत्तर प्रदेश से भाजपा में बड़ी टूट होने वाली है।’ रोहित अग्रवाल की मानें तो लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के बड़े जनाधार वाले कई नेता पाला बदल सकते हैं और रालोद में शामिल हो सकते हैं।
रोहित अग्रवाल ने जयंत चौधरी के लिए लिखा है कि उनके एंनडीए में जाने संबंधी जो खबरें चल रही हैं वह महज अफवाह हैं। ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। जयंत चौधरी इंडिया गठबंधन के साथ हैं।