Home उत्तर प्रदेश सीएम योगी ने किया ध्वजारोहण, कहा-अधिकारों के साथ कर्तव्यबोध को भी समझें...

सीएम योगी ने किया ध्वजारोहण, कहा-अधिकारों के साथ कर्तव्यबोध को भी समझें नागरिक

लखनऊ. देश आज 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने लखनऊ में सरकारी आवास और विधानसभा भवन में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर यूपी राज्यपाल, प्रदेश के मंत्री, विधायक और अधिकारी मौजूद रहे। विधान भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।


इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा है कि भारत की स्वाधीनता के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष, त्याग और बलिदान का आदरपूर्वक स्मरण करना हम सभी का कर्तव्य है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में यह कार्य ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के माध्यम से किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के मंत्र के अनुरूप उत्तर प्रदेश सरकार, प्रदेश के सर्वसमावेशी, सर्वस्पर्शी एवं समग्र विकास के लिए कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिला, नौजवान सहित सभी वर्गों के कल्याण हेतु कृतसंकल्पित है।


सीएम का कहना था कि हर नागरिक को भारत के संविधान ने उसके नागरिक अधिकार प्रदान किए हैं और हर भारतवासी एक स्वतंत्र नागरिक के रूप में न केवल अपनी विरासत पर गौरव की अनुभूति कर सकता है, बल्कि भारत को एक विकसित भारत के रूप में स्थापित करने के लिए अपने स्तर पर भी बेहतर योगदान कर सकता है। अधिकार के साथ-साथ अगर हमें कर्तव्यों का बोध भी हो, तो स्वाभाविक रूप से अधिकार व कर्तव्य का समन्वय…भारत की समृद्धि के लिए, भारत को दुनिया की एक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने के लिए, हम सबको आगे बढ़ने और भावी पीढ़ी के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में योगदान दे पाएगा


मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भारतवर्ष अपने सपनों को पूरा कर रहा है और आत्मनिर्भर बन रहा है। उन्होंने कहा कि जब देश जब आजादी का शताब्दी समारोह मना रहा होगा (2047) तब हमें विकसित भारत चाहिए। हमने धरती को अपनी मां माना है। भारत विविधता से भरा देश है और देश की विरासत को सुरक्षित रखना है। सब नागरिकों के लिए देश सर्वोपरि है। 2047 का भारत विकसित भारत होगा। भारत G-20 को लीड कर रहा है। एक भारत, श्रेष्ठ भारत का संकल्प पूरा करेंगे। हर नागरिक को अपना कर्तव्य निभाना है।


सीएम ने कहा कि पांच प्रण के कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत महोत्सव के मुख्य समारोह के जरिए देशवासियों के संकल्प के साथ जोड़ने का काम किया है। आज अमृत काल के प्रथम वर्ष में हम सभी ने प्रवेश किया है तो स्वाभाविक रूप से हमारा दायित्व बनता है कि हम देश को विकसित भारत के रूप में स्थापित करने के लिए इस संकल्प के साथ जुड़ें।
सीएम योगी ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश बदल गया है। पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ किसानों को मिल रहा है। ग्रामीण इलाकों में बिजली पहुंच रही है। प्रदेश में मेडिकल कॉलेज और एक्सप्रेसवे बन रहे हैं। एमएसपी पर फसल खरीदी जा रही है। काशी और अयोध्या धाम का कायाकल्प हो रहा है।

Previous articleगदर 2 ने 5 दिन में पार किया 200 करोड़ का आंकड़ा, अब नजर इस टारगेट पर
Next articleअखिलेश यादव ने अपने गांव सैफई में किया ध्वजारोहण, पीएम मोदी के संबोधन पर दिया ऐसा रिएक्शन