Home उत्तर प्रदेश सीएम योगी ने कहा सरकार स्वस्थ चर्चा के लिए तैयार लेकिन विपक्ष...

सीएम योगी ने कहा सरकार स्वस्थ चर्चा के लिए तैयार लेकिन विपक्ष ने इन मुद्दों को लेकर किया भारी हंगामा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज मॉनसून सत्र की शुरुआत के साथ ही हंगामा शुरू हो गया। सत्र की शुरुआत के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के मुद्दों को लेकर सदन में सार्थक चर्चा करने के लिए विपक्ष से अपील की। हालांकि, विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों का हंगामा शुरू हो गया। विपक्षी विधायक विधानसभा की वेल में पहुंच गए। वे मणिपुर हिंसा और टमाटर की कीमतों को लेकर सरकार को घेर रहे थे। इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर विधानसभा में बहस की मांग कर दी। विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी मांग को खारिज कर दिया।

विधानसभा अध्यक्ष ने नियमावली के तहत उत्तर प्रदेश से बाहर का मुद्दा नहीं उठाए जाने की बात कही। इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि दुनिया में ऐसी कोई जगह नहीं जहां मणिपुर की घटना की भर्त्सना नहीं की गई। अमेरिका, इंग्लैंड तक में इसकी निंदा की गई। अखिलेश का कहना था कि मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा कर लोगों के बीच बनी डर की भावना को दूर किया जाना जाना चाहिए।

बताते चलें कि आज सत्र शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि राज्य के समग्र विकास एवं जनसमस्याओं के समाधान के लिए हम विधानमंडल की कार्रवाई में स्वस्थ चर्चा के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही सरकार सभी दलों के सदस्यों के सवालों के जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सरकार बाढ़, सूखे से निपटने के लिए सभी दलों के सुझाव का स्वागत करती है। सदन सार्थक चर्चा का महत्वपूर्ण मंच है, इसकी गरिमा बनाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से उबर कर देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। डबल इंजन की सरकार प्रदेश की 25 करोड़ जनता के प्रति पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है और आगे बढ़ रही है। वर्तमान में प्रदेश के पश्चिम के कुछ जनपदों में जनमानस बाढ़ के प्रकोप से प्रभावित हुआ है, वहीं प्रदेश के 40 से अधिक जनपद ऐसे हैं, जहां पर सूखे की समस्या एक चुनौती के रूप में हमारे सामने आयी है। इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष की अनुमति और विपक्ष के सदस्यों की सहमति पर सदन में इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा के लिए हम तैयार हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि सभी सदस्य आम जनमानस की भावनाओं को ध्यान में रख करके सदन को एक स्वस्थ चर्चा-परिचर्चा का केंद्र बनाएंगे। साथ ही एक सार्थक चर्चा के माध्यम से विधायिका को और पुष्ट करने का कार्य करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानमंडल की इस कार्यवाही के पहले दिन के अवसर पर सभी सदस्यों का हृदय से स्वागत करता हूं और विश्वास करता हूं कि आम जनमानस की भावनाओं के अनुरूप सभी सदस्य सदन के फ्लोर पर अपनी बात को प्रभावी ढंग से रखेंगे। इसमें सरकार उन्हें हर प्रकार का सहयोग देगी और हर प्रश्न का जवाब भी देने को तैयार रहेगी।

एनडीए के घटक दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और विधायक ओमप्रकाश राजभर ने भी कहा कि प्रदेश सरकार  किसानों, बढ़ा समेत सभी जरूरी मुद्दों पर बहस कराना चाहती है। विपक्ष को सकारात्मक रवैया दिखाना चाहिए।

Previous articleअतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को यूपी विधानसभा में दी गई श्रद्धाजंलि
Next articleओमप्रकाश राजभर बोले ‘सपा के लोग फ्रॉडगीरी, चार सौ बीसी में माहिर’..फेक वीडियो फैला रहे