बॉम्बे हाई कोर्ट में बम की खबर मिलने पर बम निरोधक दस्ता कोर्ट परिसर पहुंच गया है। बॉम्बे हाई कोर्ट के कमरा नंबर 51 में बम की खबर के बाद हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है बॉम्बे कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है।
मामले की जानकारी के बाद कोर्ट रूम को खाली करा दिया गया है। वहीं जांच में बम निरोधक दस्ता के हाथ कुछ भी नहीं लगा है।
जस्टिस मंजुला चुल्लर को एक धमकी भरी कॉल आई थी, जिसके बाद एटीएस कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दे दी गई है। बता दें कि गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न की हत्या मामले पर बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है।
A courtroom of the Bombay High Court was vacated after a threat call; bomb squad didn't found anything in search; declared hoax
— ANI (@ANI) September 13, 2017