पंजाबी एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ ने फेसबुक पर अपनी फिल्म की एक्ट्रेस कृति सैनन के साथ फोटो शेयर की है और फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ से जुड़े डिटेल्स अपने फैन्स के लिए पेश किए हैं.
Acha… Tu Selfian Ley La Svere Svere👻 Chakkar Ki Aa Dosanjhan Waleya…😍 #ArjunPatiala #kritisanon #MaddockFilms #DineshVijan LARGER THAN LIFE 💥
Posted by Diljit Dosanjh on Sunday, November 5, 2017
दिलजीत ने फेसबुक पर लिखा हैः अच्छा…तो सेल्फियां ले लां सवेरे सवेरे..चक्कर की आ दुसांझ वालेया…अर्जुन पटियाला, कृति सैनन, मैडॉक फिल्म्स, दिनेश विजन, लार्जर दैन लाइफ.
कृति सैनन ने अपने ट्विटर एकाउंट पर जानकारी दी हैः अर्जुन पटियाला का सफर जबरदस्त और मस्ती भरा रहने वाला है…लार्जर दैन लाइफ! शूटिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है.
This one’s gonna be a mad fun ride!#ArjunPatiala ..Larger than Life!? Cant wait to start rolling! @diljitdosanjh #dineshvijan @MaddockFilms pic.twitter.com/OmvNz6Cvye
— Kriti Sanon (@kritisanon) November 6, 2017
‘अर्जुन पटियाला’ नाम की इस फिल्म को डायरेक्ट जिम्मा दिनेश विजन है. इस फिल्म को भी खेल आधारित बताया जा रहा है.दिलजीत हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की बायोपिक पर भी काम कर रहे हैं.