इटावा: प्रख्यात शिक्षाविद और समाजसेवी तथा कर्मक्षेत्र महाविद्यालय में प्रोफेसर रहे डॉ जादौन सिंह की तीसवीं पुण्यतिथि पर शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर प्रो जादौन सिंह के पैतृक गांव सोंडरा (बरनाहल) में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुण्य स्मरण के दिन सबसे पहले स्व. प्रो. जादौन सिंह समाज सेवा एवं शिक्षा प्रचार सेवा समिति द्वारा एक शांति यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद प्रो. जादौन सिंह के समाधि स्थल स्थित पार्क में फलदार और छायादार वृक्षों के पौधे रोपे गए। इस अवसर पर समिति की संस्थापक श्रीमती विद्यावती देवी द्वारा क्षेत्र के निर्धन और निर्बल वर्ग के लोगोंको वस्त्र और कंबल वितरित किए गए। प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को पठन पाठन से संबंधित सामग्री उपलब्ध कराई गई।
इस अवसर पर आयोजित एक विचार गोष्ठी में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने प्रो. जादौन सिंह के कृतित्व और व्यक्तित्व का स्मरण किया। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कानपुर मंडल कानपुर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रो साहब ने शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए कई सार्थक प्रयास किए। वह सदैव अपने सिद्धांतों पर अडिग रहे। निर्धन वर्ग के सशक्तिकरण के लिए उन्होंने भरसक प्रयास किया और कई कार्यक्रम चलाए। वह अपने जीवन में सदैव अनुशासित रहे।
प्रो जादौन सिंह इटावा के कर्म क्षेत्र महाविद्यालय में रसायन विज्ञान के प्रोफेसर रहे थे और जाने माने समाज सेवक थे। प्रो सिंह की श्रद्धांजलि सभा में बलवंत सिंह, मास्टर संतराम, राकेश कुमार, बृजेंद्र सिंह, राघवेन्द्र सिंह, सुधीर कुमार, राजेश कुमार, राम मिलन प्रबंधक आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी शिवराखन सिंह एडवोकेड, मधुसूदन सिंह, राजदमन सिंह, सरोजिनी सिंह, ममता सिंह और अरुणव आदि उपस्थित रहे।