सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के कांडी अगलर इलाके में तीन आतंकी ढेर हो गए। जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों को पुलवामा में आतंकियों की मौजूदगी के इनपुट मिले थे, जिसके बाद उन्हें पकड़ने के लिए सर्च ऑपर्रेशन शुरू कर दिया गया।
Photo of Naik Vrahma Pal Singh, who lost his life in Pulwama encounter, last night. He is a resident of Bulandshahar's Syana in UP. pic.twitter.com/MLng897Orz
— ANI UP (@ANINewsUP) November 7, 2017
आतंकियों में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर का भतीजा भी शामिल है। बता दें कि पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले के पीछे जैश प्रमुख मसूद अजहर का ही हाथ है। बताया जाता है कि वह फिलहाल पाकिस्तान में छुपा बैठा हुआ है और भारत लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए पाक पर दबाव बना रहा है।
J&K #PulwamaEncounter: 3 terrorists were also gunned down in the encounter in Aglar Kandi yesterday. Two AK-47 and one pistol were recoeverd
— ANI (@ANI) November 7, 2017
बताया जा रहा है कि खुद को घिरता हुआ देख आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी थी। जिसका सुरक्षा बलों ने भी मुहंतोड़ जवाब दिया। सुत्रों के मुताबिक कल मुठभेड़ पुलवामा में मारे गए तीनो आतंकियो की पहचान हो गई है। मारे गए आतंकियों में जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर का भतीजा तल्हा रसीद भी शामिल है। दो अन्य आतंकियों की पहचान महमूद भाई और वसीम टाइगर के रूप में हुई है।
वहीं मुठभेड़ शुरू होते ही इलाके में इंटरनेट सेवा तत्काल प्रभाव से स्थागित कर दी गई। सूत्रों के मुताबिक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया हालांकि इस दौरान एक जवान भी शहीद हो गया।
इस गोलाबारी में पुलवामा का एक स्थानीय नागरिक भी घायल हो गया जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के पास से पुलिस ने दो ऐके-47 राइफल और एक पिस्टल बरामद की है।