Home उत्तर प्रदेश इटावा पुलिस एसएसपी ने छात्र-छात्राओं को दी ट्रैफिक नियमों की जानकारी, साइबर...

इटावा पुलिस एसएसपी ने छात्र-छात्राओं को दी ट्रैफिक नियमों की जानकारी, साइबर क्राइम से बचने के तरीके भी बताए

इटावा. जिला अपराध निरोधक कमेटी द्वारा शहर के प्रतिष्ठित सेंट मेरी इन्टर कालेज में सड़क सुरक्षा कार्यक्रमका आयोजन हुआ। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने कई महत्त्वपूर्ण व ज्ञानवर्धक जानकारियां देते हुए कहा कि सड़क पर यातायात के दौरान यदि नियमों का पालन करोगे तो खुद के साथ साथ दूसरों को भी बचाओगे।उन्होंने कहा कि अधिकांश मौतें बाइक एक्सीडेंट से होती हैं इसलिए वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएं और मोबाइल का इस्तेमाल कतई न करें क्योंकि जीवन एक बार मिलता है इसका महत्व समझें।


एसएसपी ने महिलाओं के स्वाभिमान,सुरक्षा और सम्मान पर बोलते हुए कहा कि जिस घर में महिलाओं का सम्मान नहीं होता है उस घर का विकास सम्भव नहीं है। कहा कि साइबर क्राइम से बचाव के लिए ओटीपी शेयर न करें क्योंकि इंटरनेट बहुत अच्छे के साथ खराब भी है, इसलिए इसका इस्तेमाल बहुत सोच समझ कर करें।


सेंट मेरी इन्टर कालेज में मुख्य अतिथि एसएसपी संजय कुमार वर्मा के प्रथम बार आगमन पर प्रिंसिपल फादर जोबी जोसेफ, वाइस प्रिंसिपल फादर बिबिन के नेतृत्व में बच्चों ने बैंड बाजों के साथ जोरदार स्वागत किया।

Previous articleयूपी में 14 जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए, जानिए कहां हुई किस अफसर की तैनाती
Next articleज्ञानवापी पर बोले शिवपाल यादव.. कहा भाजपा के लोग तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं