साउथ की सुपरस्टार अनुष्का शेट्टी की अगली फिल्म ‘भागमती का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है.’ बाहुबली सीरीज के बाद देवसेना की पहली फिल्म है.फर्स्ट लुक में अनुष्का का एक हाथ छिदा हुआ है और उसमें से खून बह रहा है. जबकि दूसरे हाथ में हथौड़ा है.
She is coming!
Presenting #BhaagamathieFL starring #Anushka#Bhaagamathie #HBDAnushkaShetty pic.twitter.com/mlL94ohN4m— UV Creations (@UV_Creations) November 6, 2017
फिल्म को जी. अशोक ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में उन्नी मुकुंदन और आदी पिनिसेट्टी नजर आएंगे. मलयालम एक्टर जयराम भी फिल्म हैं. फिल्म तेलुगु, तमिल और मलयालम में बन रही है और कहा जा रहा है कि यह एक हॉरर थ्रिलर है.